जालंधर : चोरों के इतने हौसले बुलंद होते जा रहे हैं कि अब तो चोर अपने साथ तेज हथियार को लेकर चोरी करने के लिए निकलते हैं ऐसा ही मामला थाना नंबर 3 के अंतर्गत पड़ते खिंगरा गेट चौक पर स्थित रेलन मेडिकल की दुकान को अपना निशाना बनाया गया जानकारी देते हुए सतीश रहेलन ने बताया कि रात के करीब 2 : 15 बजे के करीब चोरों ने दुकान के दोनों तरफ लगे शटर को खोलने की मशक्कत की गई पर चोरी ने दुकान के साइड शटर को तोड़ कर अंदर जाने के लिए तैयार ही थे पर शीशे का बना फ्रेम के करना अन्दर ना जा सके और बड़ी मुशक्कर के साथ बात ना बनी तो चोर अपने मोटरसाइकिल पर सवार निकल पड़े इतने में जब बाजार में मुझे बताओ चौकीदार ने देखा तो चोरों के हाथ में बहुत बड़े तेज हथियार पकड़े हुए थे पर चौकीदार ने दुकानों के पास बने घरों में लोगों को पुकारना शुरू कर दिया आप बात दे कि नाइट शिफ्ट में लगी पीसीआर टीम ने मौके पर पहुंची आपको बता दें कि यह सारी घटना पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह से कैद हो चुकी है अब देखना है कि थाना नंबर 3 की पुलिस कितनी देर में इन चोरों को पकड़ सकती है चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी







