जालंधर ( एस के वर्मा ): देहाती पुलिस टीम ने रवि ब्लाचोरिया उर्फ रवि गुज्जर गैंग के 3 शूटरों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों के पास से पुलिस ने उनके कब्जे से 3 पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस व 40 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने रवि ब्लाचोरिया उर्फ रवि गुज्जर गिरोह के 3 शूटरों को 3 पिस्टल 10 जिंदा कारतूस व 40 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिलबाग सिंह उर्फ बाबा पुत्र तरलोक सिंह वासी छोटा बूढ़ा थेह थाना बियास जिला अमृतसर, बलविंदर सिंह उर्फ बबलू उर्फ ब्रांड पुत्र गुरजंत सिंह निवासी मल्लिया खुर्द थाना सदर नकोदर जिला जालंधर और गुरसेवक सिंह उर्फ गुरी पुत्र महिंदर सिंह वासी गांव घगे थाना बेरोवाल जिला तरनतारन हाल वासी एसपी इन्क्लेव बियास जिला अमृतसर के रूप में हुई है।
इसके अलावा दिलबाग सिंह उर्फ बाबा ने आगे की पूछताछ में स्वीकार किया कि उक्त गोला बारूद के अलावा 3 जिंदा कारतूस समेत 32 अन्य आरोपी पिस्टल उसके दोस्त बलविंदर सिंह उर्फ बबलू उर्फ ब्रांड पुत्र गुरजंट सिंह निवासी मल्लिया खुर्द थाना सदर नकोदर जिला जालंधर ने मध्यप्रदेश से खरीदे थे। अपराध शाखा की पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से पूछताश की जा रही है।







