चामुंडा ( बार्बी गुलेरिया ) : धर्मशाला विकास खंड की टंग नरवाना पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र की हालत इस कदर वन ग्ई है अव गिरा तव गिरा। पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेन्द्र राणा , प्रवीण कुमार प्रेम चन्द ,व्यास देव , सुरेश कुमार ,अमर दास वरयाम सिंह ने जारी एक बयान में बताया कि टग पंचायत के तहत 1983 के दौरान उक्त भवन का मौजूदा समय में खंडहर वन कर रह गया है ।क्ई वार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को यहा दौरे के दौरान लिखित ओर मौखिक तौर पर इस भवन के निर्माण के लिए गुहार लगाई,लेकिन आज तक कोई साकारात्मक कारवाई नहीं हो पाई । जिससे लोगों में रोष है यहां नहीं वल्कि पटवारखाने के भवन का भी यही हाल है । वर्तमान में स्वास्थ्य उपकेंद्र का कार्य पुराने पंचायत घर में चल रहा है उसकी भी हालत वदतर होने लगी है ।जवकि पटवार खाना पंचायत के सामुदायिक भवन में पिछले आठ से चल रहा है।लेकिन सरकार का इस ओर आज दिन तक ध्यान नहीं । इससे पंचायत स्तर पर होने वाले क्ई कार्यक्रम प्रभावित हो रहे हैं । उन्होंने सरकार से इन दोनों भवनों के निर्माण के लिए मांग की है