उज्जैन ( व्यूरो ):8 दिन भारत जोड़ो यात्रा ने उज्जैन की सीमा में प्रवेश कर लिया। राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह 6 बजे सांवेर में यात्रा शुरू की। उज्जैन जिले के नेताओं ने यात्रा की अगवान व इंदौर जिले के नेताओं ने राहुल से विदाई ली।राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन पहुंच गई है। मध्यप्रदेश में यात्रा का यह 8 दिन है। राहुल गांधी ने मंगलवार को उज्जैन पहुंचने पर बाबा महाकाल के दर्शन किए। महाकाल मंदिर में करीब 20 मिनट रुककर उन्होंने पूजा-अर्चना की। महाकाल का दूध से अभिषेक किया। राहुल ने पञ्चोपचार विधि से पूजा की।उन्होंने सफेद धोती, रुद्राक्ष की माला पहने राहुल ने दंडवत प्रणाम भी किया।पूजन के दौरान मंदिर के पुजारी ने उनसे गोत्र पूछा तो उन्होंने कश्यप बताया। शाम साढ़े चार राहुल मंदिर प्रांगण में आए। उनके साथ कमलनाथ भी थे, लेकिन वे नंदी हाल में ही रुके रहे। राहुल गर्भगृह में गए। उन्होंने शिवलिंग पर बेलपत्र, गुलाल व अन्य पूजन सामग्री चढ़ाई। फिर दूध से अभिषेक किया। माला चढ़ाने के बाद उन्होंने नंदी की पूजा की। इसके बाद साष्टांग मुद्रा में महाकाल को प्रणाम किया। नंदी की पूजा के बाद वे गर्भगृह से बाहर निकल गए।







