

जालंधर : भार्गव कैंप में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला है। जहां देर रात 2 पक्षों में खूनी झड़प हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को समय दिया हुआ था। जहां उक्त नौजवान पहुंचे तो वहां पर पहले से ही हथियारबंद नौजवान खड़े हुए थे। इस खूनी झड़प में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के नौजवानों पर कैंची और चाकू से हमला कर दिया।आप को बता दें कि जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मृतक की पहचान वरुण के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में घुंगरी के साले की मौत हो गई है, जबकि घुंगरी के बेटे विशाल और उसके भाई का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।









