

Jalndhar : शहर में हुई हालिया तेज बरसात के बाद जगह जगह जलभराव से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी परिप्रेक्ष्य में वार्ड नंबर 81 इंचार्ज गुलशन सोढ़ी अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते गांधी कैप, राम नगर के इलाकों में पहुंचे और हालात का जायजा लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हर बरसात के बाद यही हालात पैदा होते हैं, परंतु स्थायी समाधान नहीं निकलता है गुलशन सोढ़ी ने नगर निगम प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मानसून के आगमन से पहले निगम द्वारा बरसाती पानी की निकासी के लिए कोई ठोस प्रबंध नहीं किए गए, जिसका नतीजा यह है कि थोड़ी सी बारिश होते ही शहर की सड़कें जलमग्न हो जाती हैं और जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि मौजूदा मेयर और नगर निगम अधिकारियों ने कई बार समस्याओ का हल करने का आश्वासन दिया पर मौका आने पर यह गायब हो जाते है । इस मौके पर वार्ड नंबर 81 इंचार्ज गुलशन सोढ़ी ने अपने हल्का के लोगों को राहत सामग्री भी अपने साथियों सहित वितरण की गई
विधायक हैनरी ने कहा









