जालन्धर ( एस के वर्मा ): मिशन हरियाली 2022 के अधीन हल्का उत्तरी विधानसभा के अंतर्गत वार्ड न 71 के रेड क्रॉस स्कूल और वार्ड न 70 के फ्रेंड कॉलोनी में पौधारोपण का शुभ आरम्भ स्वामी शांतानंद जी और क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी द्वारा किया गया। जिसमे स्वामी शांतानंद जी ने उपस्तिथ लोगो की आशीर्वाद दिया और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की पौधों लगाने के साथ ही उनके पालन-पोषण पर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने कहा जिस तरह हम अपनी संतान का ध्यान रखते हैं उसी प्रकार हमें पौधों का ध्यान रखना चाहिए । वास्तव में पौधे हमारी जिंदगी का ध्यान रखते हैं। उनकी बदौलत हमारी सांसें चल रही हैं। विधायक हैनरी ने स्वामी शांतानंद महाराज से आशीर्वाद लिया और अपने संबोदन में कहा की पेड़-पौधे हमारे जीवन की नींव है। और इनसे बड़ा कोई मित्र नहीं है प्रत्येक युवा का ज्यादा से ज्यादा पौधों रोपण कर उनका संरक्षण करना चाहिए। विधायक ने कहा की कुदरत के दिए गए वरदानों में पेड़-पौधों का महत्वपूर्ण स्थान है। एक पेड़ दस बेटों के बराबर होता है। ऐसे में उनकी परवरिश की जिम्मेदारी भी हमारी है। उन्होंने कहा की पौधे लगाने का सिलसिला शुरू तो है, पर इसमें अभी और तेजी लानी होगी। सिर्फ एक एक पौधा लगाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि यह संख्या बढ़ानी होगी। हमें आनलाइन मिलने वाली फोटो में पौधा तो एक दिखाई देता है, पर उसे लगाने वाले कई लोग होते हैं। होना ये चाहिए कि लोगों की संख्या भले कम हो, पर पौधे ज्यादा नजर आएं। नारी चेतना वेलफेयर सोसाईटी के सभी सदस्यों ने विधायक हैनरी को पौधा भेंट कर सम्मानित किया । इस दौरान विशेष तोर पर पहुंचे पूर्व विधायक राजिंदर बेरी,पार्षद सतिंदरजीत कोर खालसा,पार्षद पति प्रीत खालसा,बाबा राम दास जी,प्रिंसिपल डा सोनिया मागो स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, प्रिंसिपल पी एन शर्मा डीफ एंड डम्ब स्कूल, इंदरजीत सिंह मरवाहा,राजेश शर्मा,प्रितपाल सिंह,सेवा सिंह,जतिंदर टीटू,बलदेव राज,शाम सुंदर ,नवीन,कुसम शर्मा,अंजू शर्मा सहित भारी संख्या में उपस्तिथ थे।
पेड़-पौधे हमारे जीवन की नींव और इनसे बड़ा कोई मित्र नहीं : विधायक हैनरी
previous post