

जालंधर : महानगर का जिला प्रशासन सुस्त और लुटेरे चुस्त हो गए है। यही कारण है कि दिन में भार्गव कैंप में विजय ज्वेलर्स की दुकान पर हुई घटना के बाद शाम होते ही एक और घटना को लुटेरों द्वारा अंजाम दिया गया। आप को बता दें कि ताजा मामला सरस्वती विहार इलाके से सामने आया है, जहां एक्टिवा सवार मां-बेटी को बाइक सवार 2 लुटेरों ने निशाना बनाया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार लुटेरों ने बीच सड़क में एक्टिवा सवार मां-बेटी के आगे बाइक लगा दी। लुटेरों के पास तेजधार हथियार थे।इसके बाद लुटेरे महिला के गले से सोने की चेन और पर्स लेकर फरार हो गए। पीड़ित महिला ने पत्रकारों को बताया कि पर्स में 20 हजार की नगदी थी, जो लुटेरे सोने की चेन साथ लेकर फरार हो गए। शहर में बढ़ रही घटनाएं लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर रही है।पीड़ित महिला ने बताया कि वह भाई के घर जा रही थी, तभी बाइक सवार लुटेरे आए और तेजधार हथियार निकाल कर पर्स और चेन गले से छीनने लग गए। पीड़ित मां-बेटी में डर का माहौल पाया जा रहा है। वहीं अन्य व्यक्ति ने बताया कि सरस्वती विहार इलाके में दो से तीन दिन बाद घटना होना आम बात हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पुलिस कर्मचारी पहुंच चुके हैं
