

जालंधर : पंजाब में लगातार कोहरे का कहर देखने को लगातार मिल रहा है। आप को बता दें कि पिछले 3 दिनों से पंजाब में पड़ रहे कोहरे के कारण सड़क हादसे की घटनाएं भी सामने आने लगी है। आप को बता दें कि जालंधर में कोहरे के कारण 5 वाहनों की टक्कर हो गई थी। वहीं आज ताजा मामला जालंधर-चंडीगढ़ रोड़ पर देखने को मिला है। वहीं आज घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर खड़ी ट्राली से एंबुलेंस की टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में एंबुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस चालक मरीज को लेकर जा रहा था, इस दौरान यह हादसा हो गया।जिसके बाद घटना स्थल पर दूसरी एंबुलेंस को बुलाकर मरीज को उसमें शिफ्ट किया गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई, जहां राहगीरों की मदद से एंबुलेंस को सड़क से किनारे करवाया गया।

