जालंधर ( एस के वर्मा ): देहात सीआईए स्टाफ की पुलिस ने हवाला की राशि सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी में पता चला कि पकड़ी गई यह 30 लाख रूपए की रकम जालंधर के सर्राफा बाजार में स्थित ज्यूलर को दी जानी थी। मामला हवाले से जुड़ा होने का कारण पुलिस ने ये केस ईडी को ट्रांसफर कर दिया है। देहात के सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग हवाला के ज़रिए लाखों रूपए की पेमैंट ट्रांसफर करने वाले हैं। देहात के एस.एस.पी. स्वर्णदीप सिंह के निर्देशों पर इंस्पेक्टर सुखजीत सिंह ने एक्टिवा सवार युवक नवीन निश्चल वासी माडल हाऊस को काबू किया। आरोपी से एक्टिवा की डिग्गी में से 30 लाख रूपए कैश बरामद किए गए हैं। पता चला कि ये रकम नवीन ने फुटबाल चौक के निकट स्थित तिरूपती कोरियर सर्विस से ली थी और जालंधर के सर्राफा बाजार के नजदीक स्थित ज्यूलर सोनू को देनी थी।








1 comment
Where can I bet online?
Just click onOKBET