जालंधर ( एस के वर्मा ): थाना सदर जालंधर द्वारा सीआईए स्टाफ ने करवाई करते हुए 02 स्नेचरों को गिरफ्तार कर उनसे 02 मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फ़ोन बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहिल पुत्र सरबजीत निवासी ग्राम कोटली गाजरां शाहकोट जालंधर, परविंदर उर्फ पिंदर पुत्र शीतल सिंह निवासी ग्राम मण्डियाना थाना शाहकोट के रूप में हुई है। आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना सदर जालंधर में मामला दर्ज किया गया है।







