जालन्धर ( एस के वर्मा ): देहात पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिस को पकड़ने के लिए पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई और एक मुलाजिम के गोली भी लगी है जिसका अभी इलाज चल रहा है। जिससे 2 किलो हीरोइन एक पिस्टल और जिंदा रौंद भी बरामद हुए हैं। जानकारी देते हुए एसएसपी देहाती स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि बीते दिन थाना फिलोर की पुलिस ने गुरदीप सिंह को नशे के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह यह हीरोइन मोगा के रहने वाले गगनदीप सिंह से लेता था। जिसके बाद पुलिस ने अपनी टीमें तैयार करें गगनदीप को पकड़ने के लिए मोगा में रीड की तो वहां गगनदीप और उसके साथ ही द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। जिसमें एक मुलाजिम मनदीप सिंह को गोली लग गई। लेकिन बावजूद इसके मनदीप सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी गगनदीप को पकड़ लिया। लेकिन इनका एक साथी मौके से फरार हो गया। गगनदीप सिंह से 2 किलो हीरोइन बरामद हुई है साथ ही एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। एसएसपी ने यह भी बताया कि गगनदीप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खेप मंगवाता था। गगनदीप पर पहले भी कत्ल का मामला दर्ज है जिसके बाद यह जेल गया वहां जाकर इसके तार नशा तस्करों के साथ जुड़े जिसके बाद यह जमानत पर आकर यह नशा बेचने का काम करता था।