जालंधर : उत्तरी हल्के में आम आदमी पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब युवा आप नेता नीरज जस्सल अपने साथियों सहित पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् पंजाब कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी और उतरी हल्के के विधायक व आल इंडिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हेनरी की अगुवाई में कांग्रेस में शामिल हो गए। इस मोके पर नीरज जस्सल ने कहा की जिस तरह से विधायक हैनरी नार्थ हल्के में जनता की सेवा कर रहे है और उत्तरी हल्के का बिना किसी भेदभाव से विकास करवा रहे है उनके कार्यशेली से प्रभावित होकर वह कांग्रेस में शामिल हो रहे है।हैनरी ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए जस्सल और उनके साथियो का हार्दिक स्वागत किया और कहा की आम आदमी सरकार में युवाओ को भटकाया जा रहा है और इनकी गलत नीतियों से आज पंजाब में बेरोजगारी और नशा चरम पर है उन्होंने कहा की आम आदमी सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश का युवा वर्ग आहत है और वह दिन प्रतिदिन अपना जनाधार युवाओं के बीच से खो रही है। अंत हैनरी ने कहा कांग्रेस ही युवाओं के हितों को सुरक्षित रख सकती है और जिस तरह से अन्य पार्टियों को छोड़कर नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे है उससे यह यकीन है की नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत प्राप्त करेगी । इस दौरान शामिल हुए हरभजन जस्सल, पाली बेदी,रामपाल ,डॉ सुखदेव,जोगिंदरपाल, पवन कुमार,नरेश कुमार,महिंद्र,हरीश मारवाह, खुशवंत सिंह,मनोज दुग्गल, तीरथ,लक्की,बिल्ला,टोनी,सन्नी उनके साथ निरंजन दास,विजय कुमार,हैप्पी सागर,रमित दत्ता,प्रदीप,मनोज आनंद,अजय आनंद, संदीप पूरी,अंजू बाला आदि भारी संख्या में उपस्तिथ थे।