जालंधर ( एस के वर्मा ): केंद्रीय हल्के के विधायक रमन अरोड़ा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में तमाम प्रापर्टी टैक्स अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उनकी पूरी क्लास ली और कहा कि शहर में प्रापर्टी टैक्स में बड़े बड़े मॉल्स को राहत क्यों दी जा रही है। शहर में ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि अधिकारी गरीब व छोटे दुकानदारों को अपना टारगेट क्यों बना रहे है। जबकि बड़े व अमीर दुकानदारों व मॉल्स के दुकानदारों से पूरा टैक्स नहीं लिया जा रहा है। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि अगर इमानदारी से अधिकारी बड़े मगरमच्छों से टैक्स वसूल करेंगे तो जालंधर का प्रापर्टी टैक्स का रेवन्यू 30 से बढ़कर 40 करोड़ आसानी से हो जाएगा। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि बस स्टैंड के आसपास ट्रैवल एजेंटों के अलावा अर्बन अस्सेट से लेकर शहर में बड़ी-बड़ी इमारतों में लाखों रुपये किराया मालिक वसूल रहे हैं, लेकिन प्रापर्टी टैक्स पूरा नहीं जमा करवा रहे, और टैक्स की चोरी हो रही है। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि जालंधर शहर में 167 मॉल्स हैं, जिनसे कम प्रापर्टी टैक्स वसूला जा रहा है। और विधायक रमन अरोड़ा ने प्रोपर्टी टैक्स अधिकारियों को 20 दिन का समय दिया है और कहा कि 20 दिन में सारा कामकाज पटरी पर लाया जाए और नगर निगम का रेवन्यू बढ़ाया जाए। खासकर उन प्रापर्टी को निशाना बनाया जाए, जिनसे लाखों रुपये किराया वसूला जा रहा है, लेकिन टैक्स 10 फीसदी भी नहीं दिया जा रहा है, झूठ बोला जा रहा है कि किराया कम लिया जा रहा है। इसके लिए विधायक रमन अरोड़ा ने अधिकारियों को आदेश दिया कि डीसी कार्यालय की एम.ए ब्रांच से रेकार्ड निकलवाया जाए कि कितना किराया वसूला जा रहा है। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि अगर 20 दिन बाद किसी भी मुलाजिम की शमूलियत पाई गई कि वह टैक्स कम वसूल रहा है तो मुलाजिम पर कार्रवाई तय है। इस दौरान प्रापर्टी टैक्स विभाग के राजीव ऋषि, महीप सरीन, भूपिंदर सिंह टिम्मी, भूपिंदर सिंह बड़िंग के अलावा शंकर, स्वर्ण सिंह, दीपक हंस, सुनील कुमार, हौसला प्रसाद, रविंदर कुमार, परमिंदर कुमार, नरिंदर कुमार, सिकंदर गिल इंस्पेक्टर भी मौजूद थे। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि प्रापर्टी टैक्स अधिकारी 30 करोड़ रुपये सलाना वसूल कर रहे हैं लेकिन प्रापर्टी टैक्स चोरी करने वाले बड़े मगरमच्छों पर नकेल कसती जाए तो यह 40 करोड़ का आंकड़ा क्रास कर जाएगी।विधायक रमन अरोड़ा कहा कि सरकार हर कदम पर विभाग के अधिकारियों के साथ है।