अहमदाबाद: गुजरात के गिर में एशियाई शेरों के एकमात्र निवास स्थल की अनकही कहानियों को दुनिया के सामने रखने के लिए वन्यजीव प्रेमी एवं राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी ने 12-एपिसोड की एक विशेष सीरीज ‘द प्राइड किंगडम’ (The Pride Kingdom) तैयार की है. गिर के जंगल में फिल्माई गई यह सीरीज में इस शाही जीव के अलग-अलग मूड को खूबसूरती से कैमरे में कैद किया गया है. इसकी शूटिंग कुछ ही हफ्तों के दौरान की गई. यह वृत्तचित्र श्रृंखला 11 जुलाई को रिलीज कर दी गई है. इसे जियो टीवी, यूट्यूब जैसे विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.
शेर ही जंगल के राजा क्यों, जान लीजिए
सांसद नथवानी को इस सीरीज की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार के एक पहल ‘प्रोजेक्ट लायन’ से मिली. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने एशियाई सिंहों के संरक्षण और संवर्धन के लिए अथक प्रयास किए. अब प्रधानमंत्री के रूप में वह गिर के शेरों के लिए अधिक जोश से काम कर रहे हैं. यह पहली बार है, जब गिर में शेरों की जिंदगी से जुड़ी किसी सीरीज को इस तरह निराले ढंग से फिल्माया गया है जिसमें दर्शकों को उनके विभिन्न पहलुओं और जीवनशैली को बखूबी जानने का मौका मिलता है. इस सीरीज के नायक इकलौते जुड़वां एशियाई शेर भूरिया बंधु हैं. सीरीज में खूबसूरती से दिखाया गया है कि ये जुड़वां भाई शेर किस तरह इलाके पर अपना कब्जा करते हैं. सीरीज का एक एपिसोड तेंदुओं और अन्य जानवरों में शेरों के डर को दिखाता है. इसमें ये भी दिखाया गया है कि शेर को वाक़ई जंगल का राजा क्यों कहा जाता है.