जालंधर ( एस के वर्मा ) श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर शहर में नगर कीर्तन का आयोजन पांच नवंबर को होगा। गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन द्वारा सजाए जा रहे नगर कीर्तन में जिले भर से संगत शामिल होगी। जिले के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों और सिख संगठनों की संयुक्त बैठक में नगर कीर्तन का रुट जारी किया गया। सिख तालमेल कमेटी के तत्वाधान में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरुदेव नगर में आयोजित बैठक के दौरान जत्थेदार जगजीत सिंह गाबा, तेजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीटू, राजेंद्र सिंह और गुरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोविंदगढ़ से शुरू होकर एसडी कालेज रोड, मंडी फैंटन गंज, सेंट्रल टाउन, फगवाड़ा गेट, लव कुश चौक, भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, सर्कुलर रोड, पटेल चौक, जेल रोड, बस्ती अड्डा चौक, अली मोहल्ला, भगवान बाल्मीकि चौक, रैनक बाजार, सैदा गेट व लव कुश चौक से होते हुए दोआबे के ऐतिहासिक अस्थान गुरुद्वारा दीवान अस्थान में संपन्न होगा। मार्ग में विभिन्न संस्थाओं द्वारा लंगर लगाकर और पुष्पवर्षा करके नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में निकाले जा रहे नगर कीर्तन की अगुवाई गुरु के पांच प्यारे करेंगे। नगर कीर्तन के दौरान सफाई, सुरक्षा, ट्रैफिक और पेयजल सहित तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन से मांग रखी जाएगी। वहीं सभी कमेटियों के सदस्यों ने संगत के साथ नगर कीर्तन में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर परमिंदर सिंह दशमेश नगर, बंटी नीलकंठ, हरजोत सिंह लक्की, सतपाल सिंह सिद्धकी, कंवलजीत सिंह टोनी, गुरिंदर सिंह मझैल, दिलबाग सिंह, गुरजीत सिंह सतनामियां, प्रदीप सिंह, परमजीत सिंह, अमृतपाल रानू, सिमरपाल सिंह व परमजीत सिंह सहित सदस्य मौजूद थे।