जालन्धर : स्वच्छता कार्य में जन साधारण के सहयोग की सदैव जरूरत रहती है।इस लिए गली-मोहल्ले व शहर साफ सुथरा रहे, इसके लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। शहर को स्वच्छ व सभी को स्वस्थ रखने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। हमारे न्यूज़ चैनल पर बातचीत करते हुए वार्ड नं:60 के कांग्रेस ने नेता अनिल कुमार नीटा ने कहा की साफ- सफाई केवल सफाई कर्मचारियों की ही जिम्मेदारी नहीं है, यह हम सभी नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि हम अपने शहर को साफ और सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि इसे केवल एक अभियान बनाने से कुछ नहीं होगा ।पुरानी आदतों को बदलने में समय लगेगा लेकिन यह इतना मुश्किल काम भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी को हर जगह कचरा डालने और फैलाने से बचना होगा, प्लास्टिक, पॉलीथिन, घरों के कचरे को सड़कों पर फेंकने की आदत छोड़नी होगी। कचरा, कचरा बॉक्स में ही डालने की आदत डालनी होगी, साथ ही सड़कों पर कचरा फेंकने वालों को समझाकर ऐसा करने से रोकना होगा







