श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन ने किया बाजारों की कमेटियों बातचीत

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालन्धर ( एस के वर्मा ):  श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर सिंह सभाओं, धार्मिक संगठनों और गु दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन जालंधर की प्रबंधन समिति ने नगर को पूरी तरह से सजावट और लंगर आदि का आयोजन किया. व्यापार संघों और दुकानदारों से संपर्क किया गया. जिससे व्यापारिक संगठनों में खासा उत्साह देखने को मिला।IMG 20221031 WA0047 696x582 1     इस अवसर पर सचिव गुरमीत सिंह बिट्टू ने कहा कि इस वर्ष भी नगर कीर्तन को लेकर हर वर्ष की भांति लोगों में खासा उत्साह रहा और तैयारियों को देखते हुए बाजार संघों व दुकानदारों ने सडक़ों व लंगरों की सजावट की. बहुत अच्छे तरीके से। करना शुरू कर दिया है इस मौके पर परमिंदर सिंह दशमेश नगर, गुरिंदर सिंह मझैल, निर्मल सिंह बेदी, गुरमीत सिंह बिट्टू, कुलजीत सिंह चावला, दिलबाग सिंह, जोगिंदर सिंह, जतिंदर मझैल, हरजिंदर सिंह एकता विहार, मनजीत सिंह करतारपुर, बलदेव सिंह गतका मास्टर, अमनदीप सिंह अहलूवालिया. , गुरजीत सिंह टकर, हीरा सिंह, बावा गाबा, प्रभजोत सिंह, गग्गी रेणु, दिनेश खन्ना, जसविंदर सिंह, जसकीरत सिंह, नीतीश मेहता, साजन चावला, बरिंदरपाल सिंह, चरणप्रीत चास्की, हरमन असिजा, हरमन सचदेवा, बिक्रमजीत सिंह, अनमोल सिंह, हर्षविंदर सिंह, रणवीर सिंह, मनजीत सिंह, जयजोत सिंह आदि शामिल थे।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786