जालंधर ( एस के वर्मा ): महानगर के ग्रीन ऐवन्यू मे संदिग्ध हालातो में औरत की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इसका पता तब चला जब सुबह दूध देने आए व्यक्ति ने 3 से 4 बार घर की घंटी बजाई लेकिन घर का दरवाजा नहीं खोला गया और उस दौरान उसे जब घर से काफी गंदी बदबू आ रही थी तो उसने आस-पास के घरवालो ने इलाके के अंतर्गत पड़ते पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भार्गव कैंप की पुलिस ने जब घर का दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा तो बिस्तर पर महिला का शव पड़ा हुआ था। मृतक की पहचान सुदेश रानी के रूप में हुई है। आस-पास के लोगों ने बताया कि मृतक सुदेश रानी घर में अकेली रहती थी। लोगों ने बताया कि मृतक पिछले दो से तीन दिन से घर से बाहर नहीं निकली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया है।







