जालंधर ( एस के वर्मा ): डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने आज जिला स्तरीय समारोह के दौरान जिले के मतदाताओं को सुरक्षित वोटर फोटो पहचान पत्र बाँटने की शुरुआत की।
इस संबंध में स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में आयोजित एक साधारण समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और त्रुटि मुक्त बनाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने मतदाता कार्ड को आधार से जोड़ने के साथ ही मतदाताओं को सुरक्षित मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अगस्त महीने के दौरान रजिस्टर्ड 2997 मतदाताओं के सुरक्षित वोटर फोटो पहचान पत्र तैयार किए गए है, जिनकी शुरूआत आज जिला स्तर पर कुछ मतदाताओं को पहचान पत्र देकर की गई । शेष मतदाताओं को यह पहचान पत्र स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर संबंधित मतदाता रजिस्ट्रेशन अधिकारी की तरफ से मतदाताओं को विशेष समागम दौरान सुरक्षित वोटर फोटो पहचान पत्र बाँटे जा रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षित वोटर पहचान पत्र में होलोग्राम और क्यूआर कोड जोड़ा गया है। जिला स्तरीय समारोह के दौरान डिप्टी कमिश्नर की तरफ से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को सुरक्षित वोटर फोटो पहचान पत्र बाँटे गए। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंदरपाल सिंह बाजवा, एसडीएम बलवीर राज सिंह, एसडीएम डा. जै इंदर सिंह, एसडीएम नकोदर रणदीप सिंह हीर, एसडीएम फिल्लौर अमनपाल सिंह, सहायक कमिशनर पंकज बांसल, चुनाव तहसीलदार सुखदेव सिंह, चुनाव कानूनगो राकेश कुमार, बूथ स्तर के अधिकारी और मतदाता मौजूद थे।







