पंजाब के जालंधर शहर में हाईवे के किनारे सर्विस लेन पर स्थित ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के गोदाम से चोर 1.38 लाख कैश चुरा कर ले गए। चोरों ने लाखों का कीमती सामान भी चुराया। चोर गोदाम में ताले तोड़कर घुसे थे। जाते हुए चोर गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए, ताकि उनके बारे में कुछ पता न चल सके।
गोदाम के प्रभारी जसप्रीत सिंह ने बताया कि वह रात को गोदाम में ताला लगाकर घर गया था। सुबह 7 बजे गोदाम पहुंचा तो देखा कि शटर और ताले टूटे हुए थे। उन्होंने गोदाम के अंदर जाने की बजाय पहले पुलिस थाना रामामंडी को फोन किया। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी नवदीप सिंह पुलिस पार्टी के साथ आए, उसके बाद ही वह उनके साथ अंदर गए।
गोदाम प्रभारी ने बताया कि चोर गोदाम में पड़ा करीब 1.38 लाख कैश चुराकर ले गए हैं। इसके अलावा कुछ कीमती एलईडी व अन्य सामान चोरी करके ले गए हैं। सीसीटीवी की डीवीर भी गायब मिली। अब गोदाम को चैक किया जा रहा है औऱ लिस्ट के अनुसार चोरी हुए सामान को टेली किया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे थाना रामामंडी प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है, लेकिन चोर गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ में ले गए हैं। ऐसे में आरोपियों की पहचान करने में दिक्कत आ रही है, लेकिन शीघ्र ही चोरों की पता लगा लिया जाएगा।
दूसरी बार हुई वेयरहाउस में चोरी
हाईवे की सर्विस लेन के साथ सटे फ्लिपकार्ट यरहाउस में पहले भी चोरी हो चुकी है। तब चोर लाखों रुपए का सामान और कैश चोरी करके ले गए थे। स्टोर प्रभारी ने बताया कि पहले जो चोरी हुई थी, उसमें करीब 5 लाख का सामान व कैश चुराया गया था। अभी तक वह चोरी ट्रेस नहीं हो पाई कि दूसरी बार फिर से चोरों ने गोदाम में हाथ साफ कर दिया।







