जालन्धर ( एस के वर्मा ): नई रोशनी भगवान् वाल्मीकि सभा कोट पक्षियां रास्ता मोहल्ला की और भगवान् वाल्मीकि संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि उत्तरी हल्के के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी उपस्तिथ हुए। हैनरी ने समूह संगतो को अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की व्यक्ति स्वयं की महानता को नहीं जानता है क्योंकि उसके शरीर पर जंग लगी हुई है। हम सभी के शरीर के अंदर गुणों का खजाना भरा हुआ है, हमें केवल अपने शरीर से पर्दा हटाना है। पर्दा हटते ही हमारे शरीर में गुण रूपी खजाना बाहर आ जाएगा और गुण रूपी खुशबू दूर-दूर तक जाने लगेगी। उन्होंने कहा जिस व्यक्ति ने अपने गुणों को जागृत कर लिया उसे कोई मिटा नहीं सकता है। इस पर्दे को हटाने के लिए हमें सुमिरन, सत्संग और सेवा जैसे कार्य करने होंगे। सभा के सभी सदस्यों ने विधायक हैनरी को भगवान् वाल्मीकि का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस आयोजन में सुबाष शर्मा, दीपक शर्मा,विकास तलवाड़,सौरभ सोंधी,रिक्की लूथर,पंकज लाहौरिया,साहिल सोंधी,रोहित गिल,नितिन,सन्नी,सैम सोंधी,अभी सोंधी,मणि धीर आदि उपस्तिथ थे।







