जालन्धर ( एस के वर्मा ) : एंटी क्राइम एंटी करप्शन व सेवा दल के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह कैरों की तरफ से नार्थ हल्का के एसीपी दमन वीर सिंह को निमंत्रण पत्र दिया जानकारी देते हुए सुरेंद्र सिंह कैरों ने बताया कि एंटी क्राइम एंटी करप्शन की तरफ से दिन रविवार को 100 वा राशन वितरण किया जा रहा है जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्ति जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी व संत समाज के संतो के द्वारा गरीब परिवारों को राशन वितरण किया जाएगा जिसमें कई माताओं बहनों को सर्दियों के बचाव के लिए कंबल , गर्म शाल भेट की जाएगी इसी के साथ ही कई स्कूली बच्चों को किताबें भी बाटी जा रहे हैं इस मौके पर उन के साथ यशपाल सफरी,हरविंदर सिंह चटकारा, रतनलाल हीरा,सतीश गुलाटी,प्रवीण कुमार व कुलदीप कोर गाखल उपस्थित रहे







