जालंधर: नॉर्थ हल्का वार्ड इंचार्ज हरमीत सिंह साभा की धर्मपत्नी लखविंदर कौर ने आगामी नगर निगम चुनाव के लिए नॉर्थ विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 83 से अपनी मजबूत दावेदारी ठोक दी है।इस मौके हरमीत सिंह साभा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजनीति के जरिए समाज सेवा ही उनका व उनकी धर्मपत्नी का लक्ष्य है।और हमारा काम है मेहनत व संघर्ष करना। अपनी पार्टी को मजबूत करना। उन्होंने कहा कि पंजाब पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व इलाका विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा ने अपने अब तक के कार्यकाल में पूरे नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाया है, इसकी बदौलत इस बार वार्ड नंबर 83 में कांग्रेस पार्टी रिकार्ड वोट से जीत दर्ज करेगी।इस वार्ड की राजनीति पर नजर रखने वालों का भी मानना है कि यदि वार्ड इंचार्ज हरमीत सिंह साभा की धर्मपत्नी लखविंदर कौर को यहां से अपना प्रत्याशी बनती है तो उनकी जीत अभी से सुनिश्चित होती दिख रही है।