भाजपा कार्यकर्ताओ ने उत्साह से जालंधर के चारो विधानसभा क्षेत्रों के 16 मंडलों मे प्रभावशाली मिटिंगें की

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर : भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में आगामी 4 सितंबर से लेकर 30 अक्टूबर तक होने वाले कार्यक्रमों के तहत भाजपा जालंधर(शहरी) के अधीन पड़ते चारों विधानसभा क्षेत्र में पढ़ते 16 मंडलों में मंडल अनुसार मीटिंग की गई जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व संसदीय सचिव कृष्ण देव भंडारी, भाजपा जालंधर लोकसभा के प्रत्याशी व पूर्व विधायक इंदर इकबाल सिंह अटवाल, अमरजीत सिंह अमरी,वेस्ट विधानसभा प्रभारी एवं मुहिम के इंचार्ज अशोक सरीन हिक्की, मुहिम के को-इंचार्ज अश्विनी भंडारी,मंडल प्रभारीमनीष विज, दविंदर भारद्वाज ,गुरविंदर सिंह लांबा, दविंदर कालिया, दर्शन लाल भगत, वरुण कंबोज, अमित भाटिया, अजय चोपड़ा, श्याम शर्मा, अश्विनी अटवाल, बृजेश शर्मा, हितेश स्याल,किशन लाल शर्मा, ने सभी विधानसभा क्षेत्र में जाकर सभी मंडल अध्यक्षों के साथ प्रभावशाली मीटिंग की जिसमें आगामी आने वाले दिनों में जो पार्टी द्वारा कार्यक्रम तय किए गए हैं IMG 20230903 WA0377     उसमें सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय कर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई जिसमें नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रमों में कृष्ण देव भंडारी की अध्यक्षता में मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार आरके, कुलवंत शर्मा, गुरप्रीत विक्की, आशीष सहगल ,के साथ बैठक की केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक एवं कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की अध्यक्षता में मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा, संदीप शर्मा, प्रदीप कपानिया, व अमृतपाल सन्धा, के साथ बैठक कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अशोक सरीन हिकी,की अध्यक्षता में मंडल अध्यक्ष कुणाल शर्मा ,मनीष बल, गौरव जोशी, व जनक राज भगत, के साथ बैठक कर आने वाले कार्यक्रमों की रूप देखा तैयार कैंट विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों में इंद्र इकबाल अटवाल व अमरजीत सिंह अमरी की अध्यक्षता में मंडल अध्यक्ष बलराज बद्दन, शिव दर्शन अभी, राहुल जमवाल, व कुलदीप मानक के साथ बैठक कर कार्यक्रमों के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है।इस अवसर पर सुशील शर्मा ने सब कार्यकर्ताओ को अपील कर बोला इस मुहिम के माध्यम से समाज के हर वर्ग को भाजपा के साथ जोड़कर तीसरी बार केंद्र मे मोदी सरकार बनाने का लक्ष्य पूरा करेगे।इस अवसर मनोरंजन कालिया ने कार्यकर्ताओ को कहा अब सबको मिलकर हर घर जाकर सबको अपने साथ जोड़ कर विरोधी राजनीतिक दलों के झूठ को उजागर करने का समय आ गया है।जिस पर हम सब मिलकर कार्य करेंगे।इस अवसर पर के.डी भंडारी ने बोला की इस मुहिम मे जालंधर के हर घर हर कारोबारी हर खिलाड़ी एवं हर सामाजिक धार्मिक संस्था को जोड़ना हर भाजपा कार्यकर्ता की ज़िम्मेवारी है।इस अवसर पर अमरजीत सिंह अमरी ने बोला की दिल्ली मे बनने वाली अमृत वाटिका मे हमारे हर इलाक़े की भूमिका को हम सब मिलकर सुनिचित करेंगे।इस अवसर पर अशोक सरीन हिक्की ने सभी मण्डल प्रधान एवं प्रभारियों का धन्यवाद कर कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने इलाक़े मे डट कर अपने गली मोहल्ले ,दोस्त,मित्र,रिश्तेदार को भी मुहिम में जोड़े।इन बैठकों मे महामंत्री अमरजीत अनिल मिनिया,सचिव गौरव महे,जिला ऑफिस इंचार्ज गोपाल किशन सोनी,अशोक चड्ढा,सरदार पी.के अहलूवालिया,सुभाष भगत,गोपाल संगम,सिकंदर लाल भगत,सुरेंद्र मोहन,दिनेश मल्होत्रा,उर्मिल कपूर,पल्लवी रटरा,सोनू चौहान,शिव शर्मा,महिंद्र पाल,दिनेश महेन्द्रू,गुरमीत सिंह,राघव सहगल,शाम शर्मा,अंकुर रत्ती,राम लुभाया,पवन छाबड़ा,राकेश राना,नरेश वालिया,कुमद शर्मा,आदि भाजपा के सभी प्रमुख कार्यकर्ता बैठको मे उपस्थित रहे।

 

 

You Might Be Interested In
Trident AD
Trident AD Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page