सेवा दल समाज भलाई संगठन पंजाब (रजि) व एंटी क्राइम एंटी करप्शन एसोसिएशन ने जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन :  सुरिंदर कैरों

by Sandeep Verma
Published: Last Updated on 0 comment
Trident AD
Trident AD

जालन्धर ( एस के वर्मा ) : सेवा दल समाज भलाई संगठन पंजाब (रजि) व एंटी क्राइम एंटी करप्शन एसोसिएशन, पंजाब की तरफ से 100 वां मासिक राशन वितरण समारोह रविवार को गुरु नानक मार्किट (नजदीक लम्मा पिंड चौक) पर किया गया। इस बारे में चेयरमैन व समाज सेवक सुरिंदर सिंह कैरो ने बताया कि राशन वितरण समारोह के दौरान 51 व्यक्तियों को कंबल और 30 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया।IMG 20221204 163635 1  IMG 20221204 150655 1    उन्होंने कहा कि गरीबों की सहायता करना सेवा दल समाज भलाई संगठन पंजाब (रजि) व एंटी क्राइम एंटी करप्शन एसोसिएशन का प्रथम लक्ष्य है और ये सेवा ऐसे ही भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आज समारोह के दौरान जरूरतमंद लोगों के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया गया था जिसमें मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी टेस्ट किए गए।IMG 20221204 165637 1     समारोह में संत बाबा निर्मल दास जी ( बाबा जोड़े वाले), संत बाबा सतनाम सिंह जी नरुड़ वाले, संत स्वामी बेला दास जी कपूरथला वाले,बाबा लखवीर सिंह जी ( मुखी शहीद तरनादल ),बाबा तलविंदर सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। IMG 20221204 165211 1  IMG 20221204 161004 1  IMG 20221204 170727    इस अवसर पर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जगजीत सिंह गाबा,कुलजीत सिंह चावला, जोगिंदर पाल शर्मा, परषोतम सोंधी, सोनू दिनकर, दलजीत सिंह अरोड़ा, जसपाल सफरी, ललित लवली, प्रवीण कुमार, बॉबी सोंधी, अजयपाल प्रधान, रतन लाल हीरा, दविंदर विरदी, लखविंदर सिंह, डा. परमजीत सिंह, विजय कुमार, मोहन लाल अरोड़ा, मनजोत सिंह खरबंदा, हरजोत सिंह, मोहिंदर पाल नौगज्जा, राज रानी, रमेश रानी करतारपुर, मैडम लता, मनदीप कौर, आशा सहोता, चंद्रकांता, आरती, प्रवीण कोहली, देसराज, छोटू, गुरदीप सिंह, जसविंदर ंिसंह, बिट्टू, सुखविंदर, मनी धीर, हरइंद्र सिंह चिटकारा आदि उपस्थित थे।

Snow
Forest
Mountains
Snow
Forest
the trident news the trident news the trident news the trident news the trident news

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page