

जालंधर : स्थानीय सरकारी आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही भारतीय वायुसेना की ओपन भर्ती रैली के दौरान आज उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा के साथ-साथ ग्रुप डिस्कशन भी करवाई गई।
जिला रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो की डिप्टी डायरेक्टर नीलम महे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है, उन्हें आज ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया गया था। इस दौरान उम्मीदवारों की मेंटल एबिलिटी और मनोवैज्ञानिक टेस्ट भी लिए गए। उन्होंने बताया कि इन सभी टेस्टों के बाद उम्मीदवारों को मैडिकल टेस्ट के लिए तारीख दी जाएगी।उन्होंने बताया कि 1 एयरमैन सिलेक्शन सेंटर, वायुसेना अंबाला से भर्ती रैली के लिए 140 अधिकारियों/कर्मचारियों की टीमें आई हुई है, जिनमें ग्रुप कैप्टन एस.वी.जी. रेड्डी, विंग कमांडर श्वेता चौधरी, विंग कमांडर सज्जा श्री चैतन्य, विंग कमांडर ए. गुनाशेखर और विंग कमांडर विक्टर अहंतम सहित 20 अधिकारी शामिल है। इन अधिकारियों/कर्मचारियों में से ही तकनीकी टीमें है जिनमें से कुछ परीक्षाएं ले रही है और कुछ शारीरिक परीक्षण (फिजिकल टेस्ट) कर रही है।उल्लेखनीय है कि पंजाब राज्य और चंडीगढ़ के युवाओं के लिए भर्ती रैली 30 अगस्त 2025 को होगी। उन्होंने युवाओं से इस भर्ती रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और सरकारी क्षेत्र में रोजगार के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की।









