जालन्धर ( एस के वर्मा ): हर वर्ष की तरह इस बार भी नव वर्ष के उपलक्ष्य पर करतार बस सर्विस के कार्यलय में वार्षिक सुखमनी साहिब के पाठ का भोग डाला गया जिसमे पंजाब के महशूर रागियो ने अपने शब्दों से संगतो को निहाल किया। इस सामरोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व् पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी और नार्थ हल्के के विधायक जूनियर अवतार हैनरी ने पुरे परिवार सहित गुरु के चरणों में हाजिरी लगाई। हैनरी ने नव वर्ष 2023 के लिए पंजाब वासियो को बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि और अच्छी सेहत के लिए की कामना की. उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की आज नए साल का पहला दिन है इसकी शुरआत पोस्टिव होनी चाहिए तभी 2023 जिंदगी को एक नया आयाम दे पाएगा उन्होंने कहा नव वर्ष एक अच्छा अफसर है खुद के जीवन को बेहतर बनाने का इसलिए नए वर्ष में अपने लक्ष्य को निर्धारित कर ले और उसे पूरी तन्मयता के साथ हासिल करने के लिया प्रयासरत रहे। विधायक हैनरी ने समूह क्षेत्र निवासियों को नव वर्ष की बधाई दी और कहा नव वर्ष की शुरआत भगवान् के नाम से होनी चाहिए क्यूंकि भगवान् ही मनुष्य के सभी कार्यो को सिद्ध करते है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए विकास और उत्थान के अनेक कार्य किए है। नए वर्ष में सभी को ऐसा सकंल्प लेकर कार्य करने की जरूरत है। जिससे समाज,देश और प्रदेश का चहुमुखी विकास हो। इस सामरोह में हैनरी की धर्मपत्नी हरिंदर कोर,हरसिरत कोर,जोरावर सिंह,राजिंदर कोर,रेहमत संगेड़ा सहित ब्लाक प्रधान ,पार्षद ,पूर्व पार्षद, कार्यकर्ताओ और करतार बस सर्विस के समूह कर्मचारी मौजूद थे।
You Might Be Interested In
- मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और उनके परिवारजनों के लिए पनेशिया हॉस्पिटल ने लगाया फ्री मेडिकल चेकअप कैंप
- जागरण में मातारानी अपने भक्तो को आशीर्वाद देने अवश्य आती है : जोरावर हैनरी
- वर्कशॉप अवैध रूप से बनाई जा रही इमारते हुई सील
- जो लोग श्रीमद्भागवत के उपदेशों का पालन करते हैं वे जीवन के कष्टों को दूर करते हैं : जय किशोरी
- संत न छोड़े संतई, कोटिक मिले असंत : नवजीत भारद्वाज
- श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में गुरुद्वारा साहिब की सीमा को लेकर फिर हुआ विवाद,मौके पर भारी फोर्स तैनात