जालंधर ( एस के वर्मा ): सहायक आयुक्त पंकज बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि दशहरा पर्व के चलते सेवा केंद्रों के समय में बदलाव किया गया है. उन्होंने कहा कि जालंधर जिले के सभी सेवा केंद्र कल 5 अक्टूबर 2022 को दशहरा के अवसर पर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे.उन्होंने आगे बताया कि 25 अक्टूबर 2022 को विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर सभी सेवा केंद्रों का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. उन्होंने कहा कि उक्त अवधि के दौरान जिले के निवासी सेवा केंद्रों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.







