जालन्धर : आप को बड़े दुःख ह्रदय से सूचित किया जाता है कि हमारे प्रिय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व समाज सेवक सुदेश विज जी की पत्नी श्रीमती सुनीता विज जोकि 4 जनवरी 2023 को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर प्रभु चरणों में विलीन हो गया है उनकी आत्मिक शांति के लिए रस्म किरया 16 जनवरी 2023 दिन सोमवार को दोपहर 2 से 3 बजे तक देशभगत यादगार हाल नजदीक बी.एम.सी. चौक जालंधर में होगई :
श्रद्धावंनत : रुद्र सेना संगठन