जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): गणतंत्रता दिवस के नजदीक आने से पहले जालंधर कमिश्नरेट पुलिस डॉ भूपति मुस्तैद हो चुकी है ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना घटित हो सके इसलिए जगह-जगह पर नाकेबंदी की हुई है। जालंधर पुलिस कमिश्नर डॉ एस भूपति रेलवे स्टेशन व उस के आसपास लगाए गए नाकेबंदी का जायजा लेने पहुंचे हैं इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि 23 जगहों पर नाकेबंदी की गई। सभी पुलिस अधिकारियों को हिदायतें दे रहे हैं कि ड्यूटी के दौरान कोई कोई भी सुरक्षा व्यवस्था में कमी नहीं आनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन , महानगर पर अलग अलग जगह पर नाकेबंदी की खुद जाकर व्यवस्था का जायजा व चैकिंग की। इसके बाद थानां न:3 के अंर्तगत पड़ते दमोरिया पुल पहुंचे जहां उन्होंने सुरक्षा लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि अगर आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति या कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो अपने नजदीक पुलिस थाने या पुलिस कमिश्नरेट के किसी अधिकारियों को सूचित करें, जिससे अप्रिय घटना को रोका जा सके व उस व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा