जालंधर ( एस के वर्मा ): सरकार द्वारा नई एक्साइज पॉलिसी के तहत हर गली मोहल्ले में खोले जा रहे शराब के ठेकों का लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया है। मॉडल हाउस में खोले गए शराब के ठेके को लेकर लोगों ने जमकर विरोध किया। खोले गए शराब के ठेके को लेकर लोगों ने पहले स्थानीय कांग्रेस पार्षद राजीव टिक्का की अगुवाई में ठेके के बाहर धरना लगाकर उसे बंद करवाया। इस दौरान मौके पर एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर रमन भगत की लोगों के साथ कहासुनी हुई, जिसके बाद वहां पर माहौल गरमा गया ठेके को लेकर लोगों ने ठेका संचालकों और एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर पर आरोप धक्केशाही के आरोप लगाए। इस दौरान एक्साइज विभाग के कर्मचारियों और लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। माहौल इतना गरमा गया कि इलाके के लोगों ने एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर को गालियां निकालनी शुरु कर दी। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने एक्साइज इंस्पेक्टर को बचा कर। इंस्पेक्टर को विभाग की गाड़ी तक पहुंचाया गया। लेकिन पीछे से ठेके के संचालकों के साथ भीड़ मारपीट करती हुई आई। जिसे देखकर एक्साइज विभाग का इंस्पेक्टर मौके से भाग गया। ठेके के मालिको के साथ-साथ जो बाउंसर साथ आए थे भीड़ ने उनकी भी जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान एक व्यक्ति को तो लोगों ने नीचे सड़क पर ही गिरा दिया। जिसके बाद लोगों ने उसकी लात-घूंसों के साथ जमकर पिटाई की। इसी दौरान कुछ लोगों के बीच-बचाव कर उसे मौके से भगा दिया।