जालंधर : वीर बाल दिवस पर महानगर में विभिन्न धार्मिक समारोह आयोजित किए गए। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सिख संगत जिला जालंधर के सभी पदाधिकारियों द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों व माता गुजरी की शहादत को याद करते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा, रंजीत नगर, शांतिपुरा लाडोवाली रोड में अरदास करवाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सिख संगत जिला जालंधर के संरक्षण एवं पंजाब भाजपा कार्यकारिणी सदस्य स. अमरजीत अमरी ने कहा कि साहिबजादों ने बलिदान की जो मिसाल कायम की वो हमारे समाज के हर युवा के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने कहा कि वीर बादल दिवस सिख आस्था, सिख संस्कृति और भारत की अखंडता की रक्षा के लिए उनकी बहादुरी और समर्पण की याद दिलाता है। स. अमरी ने कहा कि साहिबजादों की शहादत देशभक्ति, बहादुरी, आज्ञाकारिता और आस्था के प्रति प्रतिबद्धता की पराकाष्ठा को दर्शाती है। अरदास में गुरप्रीत सिंह रिंकू,वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवकीनन्दन ठुकराल, अमरजीत सिंह गोल्डी, मनीष राणा,हरप्रीत हैप्पी, राजिंदर सिंह पप्पी, बिट्टू जी, कुलबीर सिंह, दिनेश मल्होत्रा,सरबजीत सिंह बेदी,बलजीत सिंह भोगल, सतपाल सिंह बेदी व आदि ने हाजिरी लगाई।