









जालंधर :जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि 21 दिसम्बर 2024 को नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के होने वाले आम/उपचुनाव-2024 के लिए 731 मतदान केन्द्र बनाए गए है, जहां जिले के 139 वार्डों के लिए वोट डाले जाएंगे। वह आज जिला प्रशासकीय परिसर में आयोजित बैठक के दौरान चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा ले रहे थे।डा.अग्रवाल ने कहा कि जालंधर नगर निगम के 85 वार्डों के लिए 677 पोलिंग बूथ बनाए गए है। जबकि नगर काउंसिल भोगपुर और गोराया, नगर पंचायत बिलगा और शाहकोट 13-13 और नगर काउंसिल फिल्लौर के वार्ड नंबर 13 और नगर पंचायत मेहतपुर के वार्ड नं. 5 चुनाव के लिए 54 मतदान केंद्र बनाए गए है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि बूथों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे, लाइट, फर्नीचर, पेयजल, शौचालय सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों सहित प्रत्येक मतदान स्थल पर पूरी निगरानी रखने का भी निर्देश दिया।डिप्टी कमिश्नर ने चुनाव कर्मियों के खाने,आवास,परिवहन आदि की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि चुनाव के दिन मतदान एवं मतगणना से संबंधित भेजी जाने वाली रिपोर्ट/सूचना निर्धारित परफार्मे में समय पर भेजी जाए।इस अवसर पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(ज) मेजर डा. अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(शहरी विकास) जसबीर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) बुद्धि राज सिंह, एस.डी.एम. विवेक मोदी, बलबीर राज सिंह, लाल विश्वास, शुभी आंगरा , रंदीप सिंह हीर और अमनपाल सिंह के अलावा रिटर्निंग अधिकारी, सिविल और जिला पुलिस अधिकारी मौजूद थे।