

जालंधर : नॉर्थ हल्का के नए एसीपी अशोक मीनिया वीरवार की शाम जालंधर पहुंचे। जालंधर नॉर्थ एसीपी ऑफिस पहुंचने पर एसीपी नॉर्थ टीम के सदस्यों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। नॉर्थ एसीपी अशोक मीनिया ने चार्ज लेकर पदभार ग्रहण किया ।इस दौरान अशोक मीनिया ने कहा कि लोगों के बीच आकर काम करने का मौका मिला है।आप को बता दें कि विशेषकर 5 मुद्दों पर वह फोकस करेंगे मीनिया ने कहा कि, पहला मुद्दा तो सबसे बड़ा छिटपुट अपराध का है। जिनमें स्नेचिंग, हुल्लड़बाजी और सड़कों पर शराब पीने वाले अपराधी शामिल हैं। दूसरा मुद्दा नशा पर नकेल डालना होगा। तीसरा मुद्दा है आर्गेनाइज क्राइम है। जो लोग फिरौती मांगते है, गैंगवार या हाईवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं उन पर पुलिस एक्शन लेगी। चौथा बड़ा बदलाव पुलिस के सिस्टम में किया जाएगा। जहां कहीं कुछ गलत नजर आएगा वहां बिना देरी अधिकारियों में भी बदलाव किया जाएगा।पांचवां और आखरी मुद्दा जनसंपर्क को बढ़ाया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को यह भरोसा दिलाया जाएगा कि पुलिस उनके साथ हर कदम पर है। लोग खुद आपराधिक गतिविधियों की पुलिस को सूचना दें, ताकि नॉर्थ हल्का को अपराध मुक्त किया जा सके।










