जालंधर ( व्यरो ) : पंजाब सरकार द्वारा राज्य में चाइना डोर की बिक्री और खरीद पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए हुए है इसके बावजूद जालंधर शहर नार्थ हल्के में इस जानलेवा चाइना डोर की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है ।इसी चाइना डोर के कारण बीती दिनों में युवक, महिला, बजुर्ग लोग वाहन चालकों को भी गंभीर रूप से घायल हो गए है इस लोगो की आंख ,गर्दन के पास बड़ा कट लग रहा है। इस चाइना डोर की हकीकत जानने के लिए जब पत्रकारों की टीम ने पहचान छिपाकर पतंग उड़ा रहे बच्चों और नौजवानों से बात की तो ज्यादातर लोगों का कहना है कि ड्रैगन डोर बाजार में बिक रही है इस लिए इसका प्रयोग हो रहा है नार्थ हल्का के थाना मुखियों द्वारा कड़ी चैकिंग की गई, लेकिन नतीजा जीरो रहा। यूं तो यह चाइना डोर पतंग उड़ाने वाले लगभग हर बच्चे के हाथ में है फिर भी बेचने वाले लोग अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है और कहीं न कहीं इस सारे मामले में मिलीभगत नजर आ रही है जिसके कारण निर्दोष लोगों की जान खतरे में पड़ रही है इस अवैध कारोबार को करने वालों में खिलाफ शहर के कई सगठनों के द्वारा मोर्चा खोला हुआ है और जल्द ही ड्रैगन डोर बेचने और शह देने वालों का पर्दाफाश किया जाएगा।