वो इक भटकती खुशबू मैं इक हवा का झोंका…मोहब्बत के सप्ताह की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। प्रेमी जोड़ों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दिन कपल्स एक दूसरे से मोहब्बत का इजहार करते हैं। वर्षों से किसी के प्यार में दीवाना आशिक अपनी मासुका से प्यार का इजहार करता है। यही वह सप्ताह है, जब बेजुबां प्रेम की भाषा को जुबां मिलती है, जो दो अधूरे लोगों को पूरा करती है। रांझा अपनी हीर से मोहब्बत का इजहार करता है। यह सप्ताह शादीशुदा लोगों के लिए भी बेहद खास है। इसे प्यार का मौसम भी कहा जाता है, लोग एक दूसरे के साथ जिंदगीभर साथ रहने का वादा (valentine week Importance) करते हैं। रोज डे के साथ शुरु होने वाला यह सप्ताह वैलेंटाइन डे के साथ समाप्त होता है। ऑरिया ऑफ जैकोबस की किताब में वेलेंटाइन वीक का जिक्र किया गया है, यह दिन रोम के पादरी सैंट वैलेंटाइन को समर्पित है।।बता दें यह दिन शहीद सैंट वैलेंटाइन को सम्मानित करने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है। इतिहासकारों की मानें तो मोहब्बत को जिंदा रखने के लिए सैंट वैलेंटाइन ने अपनी कुर्बानी दी थी। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत क्लाउडियस के दौर से शुरू हुई। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, क्या है इस दिन का महत्व व इतिहास। यहां देखें वैलेंटाइन वीक का पूरा कैलेंडर।
वैलेंटाइन वीक का पूरा कैलेंडर
7 फरवरी, मंगलवार रोज डे
8 फरवरी, बुधवार प्रपोज डे
9 फरवरी, गुरुवार चॉकलेट डे
10 फरवरी , शुक्रवार टेडी डे
11 फरवरी, शनिवार प्रॉमिस डे
12 फरवरी, रविवार हग डे
13 फरवरी, सोमवार किस डे
14 फरवरी, मंगलवार वैलेंटाइन डे