25 फरवरी को जालंधर में निकाला जाएगा विशाल भगवा मार्च : हिंद क्रांति दल

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर ( एम के शर्मा ): हिंदू मंदिर एक्ट लागू करवाने को लेकर टीम मंदिर एक्ट की कोर कमेटी के सदस्यों की तरफ से आज एक विशेष बैठक हिंद क्रांति दल कार्यालय गोपाल नगर, जालंधर में हुई। बैठक में पटियाला से हिंदू वैल्फेयर बोर्ड के चेयरमैन महंत रविकांत, हिंद क्रांति दल के राष्ट्रीयाध्यक्ष व टीम हिंदू एक्ट के पंजाब संयोजक मनोज नन्हा, स्वामी अमरेश्वर दास (लुधियाना से) और स्वामी भगवत दास चौरा व अन्य पहुंचे। इस मौके पर स्वामी रविकांत, मनोज नन्हां व अन्यों ने कहा कि टीम हिंदू मंदिर एक्ट लागू करवाने के लिए कई बार सरकारों से मिल चुकी है मगर आज तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले टीम आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मोहाली में तथा पंजाब के मौजूद मुख्यमंत्री भगवंत मान को पटियाला में मिली थी और सारे दस्तावेज दिए गए थे। IMG 20230210 WA0303     उन्होंने आश्वासन दिलाया था कि उनकी सरकार आने पर वह उनकी मांग पूरी करेंगे मगर अभी तक उनकी मांग अधर में है। उन्होंने सरकार से मांग की कि आगामी बजट सैशन में हिंदू मंदिर एक्ट का प्रस्ताव पास करवा कर राज्यरपाल को भेजें ताकि लंबे समय से लंबित पड़ी यह मांग पूरी हो सके। उन्होंने मांग की कि जब तक उपरोक्त एक्ट लागू नहीं होता तब तक हिंदू मंदिरों की देखभाल व मुरम्मत आदि के लिए सरकार एक हजार करोड़ रुपए राशि जारी करे गई बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर एक्ट की मांग को लेकर 25 फरवरी को जालंधर में एक विशाल भगवा मार्च निकाला जाएगा जिसमें 2 मांगें होंगी पहली मंदिर एक्ट लागू करने की और दूसरी जब तक एक्ट लागू नहीं होता तब तक सरकार मंदिरों की देखभाल व मुरम्मत आदि के लिए राशि जारी करे। उन्होंने कहा कि भगवा मार्च शांतिपूर्वक निकाला जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786