

जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल की और कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़के की हत्या के तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कमिश्नर ने खुलासा करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। इसके बाद स्वपन शर्मा ने कहा कि इस जघन्य अपराध में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने भागे हुए युवक को गांव इदनापुर, थाना फखरपुर, जिला बहराइच, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि युवकों की पहचान साहिल पुत्र रमेश कुमार निवासी नंबर 40 न्यू राजन नगर बस्ती पीर दाद, जालंधर और राहुल कुमार पुत्र बिजली मलिक निवासी न्यू राजन नगर बस्ती पीर दाद, जालंधर और अनिल कुमार पुत्र देव राज वर्मा निवासी नंबर 54 सर्जिकल कॉम्प्लेक्स अनूप नगर को जालंधर के रूप में हुई है। श्री स्वपन शर्मा ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तो पहले ही बरामद कर ली गयी थी लेकिन अब दूसरी मोटरसाइकिल भी उनके कब्जे से बरामद कर ली गयी है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और छुरा भी बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा। श्री स्वपन शर्मा ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने और देश के कानून के अनुसार अनुकरणीय सजा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।अप को बता दें कि कमिश्नरेट पुलिस ने एफआईआर नंबर 08 दिनांक 17-01-24 के तहत आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत थाना बस्ती बावा खेल में मामला दर्ज किया था।
You Might Be Interested In
- “साम-दाम-दंड-भेद” की नसीहत, जालंधरवासियों पर पड़ रही भारी : इंजी. चंदन रखेजा
- विधायक हैनरी के नेतृत्व में किला मोहल्ले की जनता ने किया चन्नी का किला मजबूत
- लोगों के लिए मददगार साबित हो रहे ‘आप दी सरकार, आप दे द्वार’ अधीन लगाए जा रहे विशेष कैंप
- नव वर्ष के पहले दिन जालंधर के इस चौक पर कुछ घंटों के लिए रहेगा बंद : पढ़े खबर
- डॉ.भीमराव अंबेडकर एन.आई.टी में 9 से 11 जून तक चलने वाले शिक्षा महाकुंभ का शुभ आरंभ
- जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर सोने, चांदी व 90 हजार रुपये की नकदी की गई बरामद









