

जालंधर ( एस के वर्मा ): हिन्दू मंदिर एक्ट टीम के प्रांत संयोजक मनोज नन्ना की अध्यक्षता में शहर में निकाले गए विशाल भगवा मार्च में उपस्थित होने वाले संत समाज, सामाजिक तथा धार्मिक सोसायटीओं के पदाधिकारियों, भगवा मार्च के मार्ग में स्वागत करने वालों का, मीडिया कवरेज करने वाले मीडिया कर्मियों तथा भगवा मार्च में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले समूह शहर वासियों का मंदिर एक्ट टीम के प्रांत संयोजक मनोज नन्ना ने धन्यवाद किया है। मनोज नन्ना ने धन्यवाद करते हुए कहा कि उक्त सभी महानुभावों ने मंदिर एक्ट टीम द्वारा निकाले गए भगवा मार्च में हमारा सहयोग करते हुए हमारे मनोबल को बढ़ाया है । हालांकि निकाले जा रहे शांतिप्रिय भगवा मार्च को लेकर पुलिस प्रशासन की नकारात्मक भूमिका के चलते मौजूदा हालात कुछ संवेदनशील भी हुए थे। लेकिन उक्त सभी सहयोगियों ने मंदिर एक्ट टीम के साथ डटकर उक्त हालातों का सामना किया और अंततः हम शहर में विशाल भगवा मार्च निकालने में सफल हुए । शहर में निकाले गए इस विशाल भगवा मार्च का श्रेय संत समाज को भी विशेषकर जाता है क्योंकि उक्त महानुभावों ने जहां भगवा मार्च में शामिल होकर हमें एक दिशा प्रदान की, वही हमारे साथ सहयोग करके मंदिर एक्ट टीम का मनोबल भी बढ़ाया। इसी तरह शहर की धार्मिक समाजिक सोसायटी के पदाधिकारियों ने भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर भगवा मार्च निकालने में हमारा विशेष रुप से सहयोग किया। मनोज नन्ना ने रास्ते में जगह जगह भगवा मार्च का स्वागत करने वालों का भी बहुत-बहुत धन्यवाद किया है। मनोज नन्ना ने मीडिया से जुड़े लोगों द्वारा मंदिर एक्ट टीम द्वारा निकाले गए विशाल भगवा मार्च में दिए गए सहयोग के लिए विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने भगवा मार्च में शामिल होने वाले प्रत्येक शहर वासी का धन्यवाद भी किया है। अंत में मनोज नन्ना ने कहा कि हम आगे भी उक्त सभी सहयोगियों से मंदिर एक्ट टीम का इसी तरह बढ़-चढ़कर सहयोग करने की आशा रखते हैं।








