जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल में शामिल 2 आतंकियों को किया गिरफ्तार

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालन्धर ( एस के वर्मा ): पंजाब की जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल में शामिल दो आतंकियों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर पाकिस्तान से भेजी गई AK-56 राइफल और 90 कारतूस बरामद किए हैं यह राइफल और कारतूस इन आतंकियों को विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों की मदद से ड्रोन के जरिए मुहैया करवाई गई थी पकड़े गए आरोपियों की पहचान बलजीत सिंह (निवासी बस्ती शामे वाली, जोगेवाला मखू, फिरोजपुर) व गुरबख्श सिंह (निवासी गुजरां मखू, फिरोजपुर) के तौर पर हुई है. पूछताछ के बाद दोनों आतंकियों को अदालत में पेश किया जाएगा. ऐसे होती थी हथियारों की सप्लाई पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों आतंकी पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा संधू, कनाडा में बैठे लखबीर सिंह लंडा व इटली में बैठे हरप्रीत सिंह हैप्पी के संपर्क में थे. बताया जा रहा है कि विदेश में बैठे इन आतंकियों ने आईएसआई के मदद से यह हथियार भारत भिजवाया था. प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि गिरफ्तार किया गया आतंकी बलजीत पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा के संपर्क में था और उससे फोन पर दो साल से नियमित रूप से बातचीत कर रहा था. रिंदा फिरोजपुर सीमा पर उसे ड्रोन के जरिए हथियार भेजता था और उन्हें कहां छिपाना है यह भी निर्देश देता था. जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने अमृतसर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक साल में बीएसएफ ने मार गिराए 7 ड्रोन गौरतलब है कि सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियार गिराने का सिलसिला लगातार जारी है. बीएसएफ के महानिरीक्षक पंजाब फ्रंटियर आसिफ जलाल का कहना है कि पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने लगभग एक साल में सात पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए हैं. उन्होंने कहा कि अनुमानों के मुताबिक इसी अवधि के दौरान 100 से अधिक ड्रोन घुसपैठ हुई है. गिरे हुए ड्रोनों की फोरेंसिक जांच से पता चला है कि पाकिस्तान स्थित तस्कर भारतीय सुरक्षा बलों को धोखा देने के लिए अपनी पेलोड ड्रॉप रणनीति बदलते रहते हैं. पाकिस्तानी ड्रोन पायलट आजकल सुरक्षा बलों से बचने के लिए या तो एक घर की छत पर या उसके पास अवैध खेप गिराते हैं. पंजाब डीजीपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में बताया गया, ‘मुख्यमंत्री भगवंत मान के पंजाब को अपराध मुक्त बनाने के निर्देश पर, पंजाब पुलिस ने कनाडा स्थित लखबीर लांडा और पाक स्थित हरविंदर रिंडा द्वारा नियंत्रित एक ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. एक AK-56 राइफल, 2 मैगजीन और 90 जिंदा कारतूस बरामद होने के साथ 2 मॉड्यूल सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है

 

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786