जालंधर ( एस के वर्मा ): डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आज सब-डिवीजन समितियों को जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट में शामिल माईनिंग साईटों की वैरीफीकेशन से रहती माईनिंग साईटों का शीघ्र दौरा कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है । स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि डीएसआर में शामिल जिले के 80 माईनिंग साईटों में से जो कुछ माईनिंग साईटें वैरीफिकेशन से बची है, का सबडिवीजन समितियां की तरफ से दौरा कर जल्द ही एक रिपोर्ट भेजें, जिससे खनन कार्यों में किसी प्रकार की रूकावट न हो। डिप्टी कमिशनर ने कलेक्टर मामलों (एम नोटिस) की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इन मामलों में वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों से तालमेल कर पूरी सतर्कता व जांच आदि सुनिश्चित करने को कहा ताकि अवैध खनन का कोई भी मामला सामने आने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने अधिकारियों को जिले में ग्राऊंड वाटर रिर्चाज योजना के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर भेजने को भी कहा ताकि यह कार्य जिला खनन फंड से करवाया जा सके। डिप्टी कमिशनर ने यह भी कहा कि यदि नालों में दूषित पानी छोड़ा जाता है तो तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि जल स्रोतों को दूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट एनआईसी जालंधर की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
इससे पहले डिप्टी कमिश्नर ने मुख्य सचिव वी.के.जजुआ की तरफ से माईनिंग, नहर एवं जल निकासी से संबंधित कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित वीडियो कांफ्रैंस में भी भाग लिया।इस अवसर पर एसडीओ माईनिंग सुखपाल सिंह, एसडीओ ड्रेनेज आशीष शर्मा, एसडीओ कनाल प्रिंस सिंह आदि उपस्थित थे।