जालन्धर ( एस के वर्मा ): पंजाब में नगर निगम चुनाव को लेकर पिछले कई महीनों से लगातार दल बदल कर टिकट पाने की कोशिशों में जुटे हैं शहर के कई नामी चेहरे , ऐसा किसी एक पार्टी में नहीं लगभग सभी पार्टियों में देखा जा रहा है कि एक दल को छोड़ दूसरे दल में अपनी जगह बनाने के लिए अपने मित्रों, साथियों, रिश्तेदारों यहां तक की अपने विरोधियों को भी साथ ले पुरानी पार्टी छोड़ नई पार्टी में जगह बनाने में जुटे हैं कई लोग कोई बीजेपी छोड़ आप में आ रहा है कोई कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में आ रहा है लोग इस बात से हैरान हैं इन दलबदलू नेताओं को शहर की समस्याओं से ज्यादा इस समय अपनी टिकट के लिए जोर लगा रहे हैं। शहर में गंदगी के हालात दिन भर दिन बिगड़ते जा रहे हैं कहीं कोई सफाई को लेकर अभियान नही चला रहा ,नाहि ट्रैफिक की समस्या को लेकर कोई नेता ध्यान नहीं देता। शहर में लगने वाले धर्मों के कारण लोग घंटो ट्रैफिक के जाम में फंसे रहते हैं चुगिट्टी चौक पर बनने वाला पुल बनाने की अंतिम तिथि को निकले महीना बीत चुका है और इससे प्रभावित होने वाले लाखों लोग दिन में कई कई बार रेलवे फाटक पर फंसे अक्सर एक-दूसरे से यही कहते दिखाई देते हैं कि भगवान जाने कब तक पूरा होगा इस पुल का कार्य । अरे किसी तरह फाटक को पार कर जैसे ही चुगिट्टी चौक के आसपास पहुंचते हैं तो शहर कर दर्शन हो जाते है एक गंदी बदबू उनका स्वागत करते नजर आती है लोग इस बात से हैरान हैं कि हमने वोट तो दिया था कि जल्द से जल्द हमारी यह समस्या खत्म होगी लेकिन आप सरकार के नेता भी दूसरी पार्टियों के नेताओं को अपनी पार्टी में जगह देने में ज्यादा व्यस्तता दिखा रहे हैं जबकि इन नेताओं को जनता के रुके हुए कार्य जल्द पूरे कर जनता के दिलों में अपनी जगह बनाने की जरूरत है