जालंधर ( एस के वर्मा ): विदेश गई लड़कियों के साथ हो रही नाइंसाफी को लेकर कनाडा निवासी प्रवीण शर्मा ने वहां पर फंसी 3 महिलाओं को छुड़वाकर पंजाब लेकर आए है।प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए प्रवीण कुमार ने बताया कि गलत एजेंटों के कारण पंजाब की महिलाए दुबई में फंसी हुई है। उनका आरोप है कि कुछ एजेंट टूरिस्ट वीजे से महिलाओं को विदेश भेज देते है। इस दौरान वह उनके कामकाज को कोई जानकारी नहीं देते। जिसके कारण पंजाब की काफी महिलाएं दुबई में जाकर फंस जाती है।दुबई से 3 महिलाओं को वहां से छुड़वाकर पंजाब वापिस लाए है। दुबई से पंजाब लौटी महिलाओं की पहचान चरणजीत कौर निवासी अमृतसर, मनप्रीत कौर तरनतारन, हरप्रीत कौर निवासी संगरूर के रूप में हुई है उन्होंने इस मिशन के तहत मसकट, उमान और अबूदाबी का दौरान किया और जमीनी स्तर पर मामले की जांच की जिस दौरान उनकी इंडियन अबेंसी के कंसुलेट अबूेंसी के साथ मीटिंग हुई। जिसके बाद वह अलग-अलग जगह पर गए और वहां पर फंसी भारतीय महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वह पर कई महिलाओं से 19-19 घंटे काम करवाया जा रहा है और उनके साथ वहां पर मारपीट की जा रही है। इस दौरान वहां पर फंसी महिलाओं को 2-2 महीने दफ्तर में बंद करके उनके साथ अत्याचार किया जा रहा है। जिसकी वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर भी वायरल होती रहती है। वहीं महिलाओं का कहना है कि वहां पर उनके साथ बहुत अत्याचार किया जाता है।
उनके काफी समय तक काम करवाया जाता है। वहीं प्रवीण और पंजाब लौटी महिलाओं ने दर्द भरी दास्तां बताते हुए कहा कि एजेंटों द्वारा वहां पर ढाई लाख में 2 साल के लिए बेच दिया जाता है। इसमें एक महिला ने बताया कि वह दिल्ली की नीलू नामक एजेंट से वीजा लगवाकर दुबई गई थी। उन्होनें कहा कि वहां पर उसका पासपोर्ट जब्त कर उसके साथ उसके साथ काफी अत्याचार किया गया।