जालन्धर ( एम के शर्मा ) : नेहरू युवा केन्द्र जालंधर, युवा मामले खेल मंत्रालय की तरफ से जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन भीम राव अम्बेडकर सरकारी कालेज में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ राजदीप सिंह आई ए एस थे। युवा संसद का मुख्य विषय G20 का विषय वसुधैव कुटुंबकम् था। जिस पर युवाओं ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरुआत शब्दगान से हुई। उसके बाद विभिन्न वक्ताओं नें विचार रखे। करीब 800 युवाओं ने हिस्सा लिया। डा. राजदीप ने युवाओं को G20 भारत की भूमिका एवं रणनीति पर चर्चा की तथा युवाओं की राजनीति में योगदान पर विचार विमर्श किया । युवाओं को G20 पर चर्चा करने के लिए प्रेरित किया। नित्यानन्द यादव जिला युवा अधिकारी ने सभी का स्वागत किया और जिला स्तरीय युवा संसद का उद्देश्य बताया और जालंधर जिले से इस वर्ष युवा ससंद में भागीदारी करने वाली जान्हवी अग्रवाल की प्रशंसा की उन्होंने बताया की युवाओं को ऐसे साथियों से सीखना चाहिये । मंच संचालन दलविंदर दयालपुरी ने किया जिन्होंने लोकगीतों के माध्यम से लोगों को जोड़ने का संदेश भी दिया । एकता कला मंच की तरफ से संविधान विषय पर नुक्कड नाटक प्रस्तुत का सबको सविधान के बारे में बताया। इसके बाद मॉक पार्लियामेंट का आयोजन किया गया एवं जिसमें युगमों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की। उसके बाद जीनत खैरा सचिव जिला परिषद्, एस डी एम बलबीर राज ने युवाओं को हरेक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। ज़ीनत खैरा ने महिला ससक्तिकरण पर विचार रखें। नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित सिलाई केंद्र की लड़कियों को प्रमाण पत्र ज़ीनत खैरा ने महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । एस डी एम बलबीर राज ने युवाओं को G20 की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा देश को विकासशील से विकसित बनने के लिए युवाओं को स्वरोजगार अपनाने हेतु प्रेरित किया। राष्ट्रीय युवा कि संसद का में हिस्सा लेने गई जाहन्वी अग्रवाल एवं प्रगति शर्मा ने भी संसद के अनुभव रखें।इसके बाद प्रिंसिपल डा चन्द्रकान्ता ने सभी का धन्यवाद किया। बाकी वक्ताओं में डॉ हर्बलास हीरा, प्रो संदीप आहूजा, जसवीर सिंह संधू, प्रो सतपाल सिंह, जिला रोजगार दफ़्तर से जसमीर सिंह, अजय अग्रवाल, लवली भल्ला, कीर्ति कांत,कमल किशोर, मंजीत, सुखवीन्दर सिंह एवं नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वंसेवक उपस्तिथ थे। अंत में राष्ट्रगान के साथ समाप्ति हुई ।