जालंधर ( एम के शर्मा ) : सीआईए स्टाफ की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए हुए सोने के आभूषण बरामद किए हैं। जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि संतोखपुरा निवासी मनोज कुमार ने थाना नं: 8 में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर में चोर चोरी कर सोने का समान और 10 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए थे। पकड़े गए आरोपी से दो सोने की चूड़ियां, एक चेन, एक जोड़ा टोपस, नकली जोड़ा टोपस, एक अंगूठी और एक मोटर से का बरामद किया है।आरोपी की पहचान दीपक कुमार उर्फ दीपा निवासी बोलीना थाना पतारा के रूप में हुई है।







