राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 बाल आधारित भारत केन्द्रित है – विजय नड्डा, विद्या भारती उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर ( एस के वर्मा ) : ‘वेदों की रचना स्थली पंजाब में प्राचीन काल से ही ज्ञान सृजन की परंपरा रही है गुरुओं की शिक्षा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी उस समय थी पंजाब के ज्ञान सृजन की परंपरा को आगे बढ़ाना है इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के महाकुंभ ‘RASE-23’ का आयोजन 9 से 11 जून 2023 तक डा.बी.आर.अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी ( NIT ) जालंधर, में सर्वहितकारी शिक्षा समिति के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है |’ विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय नड्डा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ये शब्द कहे | विजय नड्डा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा – हमारी शिक्षा नीति बाल आधारित भारत केन्द्रित होनी चाहिए ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020’ में ये तथ्य स्पष्ट रूप से दिखाई देता है इस हेतु भारत सरकार को बहुत बहुत साधुवाद विजय नड्डा ने आगे कहा कि इससे पूर्व भारत सरकार द्वारा जारी की गई शिक्षा नीतियां भी श्रेष्ठ थीं परंतु उनका क्रियान्वयन नहीं किया जा सका और वे सभी शिक्षा नीतियां फाइलों में ही बंद होकर रह गईं इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्या भारती आखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के कार्यकर्ता अपनी पूर्ण शक्ति, क्षमता और योजना से इस शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में लगे हैं | इसी क्रम में (Recent Advances in School Education)‘RASE -23’ का आयोजन किया जा रहा है नड्डा ने आगे कहा कि इस आयोजन में स्वदेशी जागरण मंच, विज्ञान भारती और पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी की भी सहभागिता रहेगी इससे पूर्व सर्वहितकारी शिक्षा समिति के होलिस्टिक एजुकेशन के डायरेक्टर ठाकुर सुदेश ने इस शैक्षिक महाकुंभ की भूमिका रखते हुए पत्रकारों को बताया कि स्कूली और उच्च शिक्षा में तालमेल की अत्यधिक आवश्यकता है RASE – 23 नवीनतम शोधों, तकनीकों और प्रवृतियों को प्रकट करने का एक श्रेष्ठ मंच सिद्ध होने वाला है छात्रों को प्रारंभ से ही एक उचित दिशा में ले जाने की योजना करनी चाहिए ताकि उनका तमाम समय कालेज की शिक्षा प्राप्त करने में ही व्यर्थ न हो जाए ठाकुर सुदेश ने आगे कहा कि इस आयोजन में देश के प्रसिद्ध शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों, प्रशासनिक अधिकारियों, अनेक केन्द्रीय मंत्रियों का मार्गदर्शन प्राप्त होना है इस विशाल शैक्षिक आयोजन में प्रत्यक्ष रूप से 10 हजार शिक्षाविद और छात्र जबकि 5 लाख लोग आन लाइन जुड़ने वाले हैं RASE – 24 का आयोजन आई.आई.टी. रोपड़ में करवाने की योजना है प्रो.विनोद कनौजिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एन.आई.टी. जालंधर राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 को लागू करवाने में पूर्ण सहयोग करेगा प्रो. विनोद ने एन.आई.टी., जालंधर की उपलब्धियां भी पत्रकारों के सामने प्रस्तुत की इस पत्रकार वार्ता में एन. आई. टी. के रजिस्ट्रार डा. अजय बांसल जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए अंत में डा. एस. बाजपेई जी ने आए हुए सभी पत्रकारों और अन्य गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया इस पत्रकार वार्ता में हनी संगर, करन सिंह, विनय कुमार, डा. एम. के.झा, डा. ए. के. चौधरी, डा.राकेश शर्मा, डा. जितेंद्र गर्ग, डा. ओ. पी. वर्मा, डा. कपिल गोयल, डा. सौरभ, डा. दीपिका रानी और पी.टी.यू.के रजिस्ट्रार एस. के. मिश्रा भी उपस्थित रहे

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786