पटियाला ( व्यूरो ) :पटियाला के प्रसिद्ध मंदिर जगन्नाथ पुरी की कमेटी की ओर से ब्रह्मानंद गिरी जी का सम्मान किया गया। इसके अलावा न्यू महदपुर में सरपंच दिलबाग शर्मा और हरमिंदर शर्मा, एम.डी जितेंद्रा मॉडल स्कूल की देखरेख में गांव के शिव मंदिर में सम्मान समारोह करवाया गया जिसमें पूरे गांव वासी भरपूर उत्साह के साथ मौजूद थे। इस मौके पर देवीगढ़ रोड के.डी पैलेस में ब्राह्मण सभा प्रधान बलकार चंद शर्मा, जिला पटियाला के मेंबर ब्लॉक समिति के सतीश कुमार शर्मा, बहल सरपंच की ओर से ब्रह्मानंद गिरी जी महाराज का सैकड़ों की गिनती में संगत एकत्रित हो सम्मान किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि पंचानंद गिरी जी के ब्रह्मलीन होने के बाद हिन्दू तख्त के धर्माधीश ब्रह्मानंद गिरी जी पर सनातन समाज की नजर है, कि वो सनातन समाज को सुदृढ़ बनाएंगे। गिरी जी ने कहा आज अपनी संस्कृति को बचाने की जरूरत है।ब्रह्मानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि पंचानंद गिरी जी महाराज की सोच घर-घर पहुंचाई जाएगी। 1 साल के अंदर अंदर पंजाब सरकार से सारे मंदिर आजाद करवाने का संघर्ष है ओर भी तेज होगा और ब्रह्मानंद गिरी जी महाराज का एक-एक स्वांस सनातन संस्कृति के लिए समर्पित रहेगा। ब्रह्मानंद गिरी जी के आने से सनातन समाज में एक भारी उत्साह देखने को मिला है।