जालंधर : भाजपा की केंद्र मे मोदी एन.डी.ए सरकार की वित मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा लोकसभा मे भारतवासियो के लिए किए पेश किए शानदार बजट पर जालंधर भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं निर्मला सीतारमन का धन्यवाद करते हुए कहा देश की आजादी के बाद पहली बार केंद्र सरकार ने मध्यवर्ग परिवारों समेत देश के सरकारी एवं गैर-सरकारी कर्मचारियों को बढ़ी टैक्स राहत देकर पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट है।यह बजट देश के जवान,किसान,व्यापारी, दुकानदार,उद्योगो की तरक्की के रास्ते खोलेगा।इतना ही नही इस बार बजट मे जीवन रक्षक दवाइयों समेत हर नागरिक की सुविधा के लिए जरूरतमंद चीजो पर भी बढ़ी टैक्स कटौती की गई है जो हर आदमी के लिए लाभदायक होगा।सरीन ने बताया देश के सीनियर सिटीजन समाज के लिए भी भारत सरकार ने खास ख्याल रखा है।