जालंधर: कांग्रेस पार्टी के वार्ड 72 से विजय मडार को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दी गई है। इस मौक पर विजय मडार ने पंजाब पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा व हाईकमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि हाईकमान ने जो जिम्मेवारी दी है उन्हें वे तहेदिल से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वे इस सीट को जीतकर हाईकमान की झोली में डालेंगे और विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा के द्वारा जो विकास कार्य नार्थ हलके में किए गए हैं उन विकास कार्यों की बदौलत वार्ड 72 की जनता मुझे अवश्य जीत दिलाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार ने सदैव जनता की सेवा की है और इस बार मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि वार्ड 72 में जो काम रुके पड़े हैं उनके के सभी काम को जीत हासिल होने पर बहुत जल्द ही शुरू किए जाएंगे